रांची, जनवरी 23 -- नामकुम, संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती शुक्रवार को नामकुम के सदाबहार चौक पर बनो और बनाओ मंच के तत्वावधान में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर उनके महान बलिदान को याद किया गया। मंच के सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी एक महानायक थे। उन्होंने अपने विचारों और शस्त्रों के माध्यम से संघर्ष कर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, संस्थापक स्वामी रामाधार सिंह ने कहा कि नेताजी आजादी के मतवाले थे। नरम दल के साथ वैचारिक मतभेद होने के बावजूद उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के लिए निरंतर लड़ाई लड़ी। मौके पर अनंत नारायण, अनिल यादव, धीरज कुमार, अशोक यादव, विशाल कुमार, विजय महतो, आर्यन यादव और महेश महली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...