रांची, अक्टूबर 10 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड की 14 पंचायतों में शुक्रवार को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण तथा जन सुनवाई हुई। अंकेक्षण में वर्ष 2023-24 और 2024-25 की सिंचाई कूप, पशु शेड और आम बागवानी जैसी योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की गुणवत्ता, मजदूरी भुगतान और अभिलेखों के रखरखाव की समीक्षा करना था। सभी मुद्दों को ग्रामसभा में ग्रामीणों के सामने पारदर्शी रूप से रखा गया। सामाजिक अंकेक्षण दल ने प्रखंड कर्मियों को कार्यशैली सुधारने और ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। यह प्रक्रिया क्षेत्र समन्वय सतीश कुमार बर्मा और उनकी टीम द्वारा पूरी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...