रांची, जून 12 -- नामकुम, संवाददाता खरसीदाग ओपी क्षेत्र के गोबिंदपुर जंगल से पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 50 बोरा डोडा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बनाई गई टीम में ओपी पुलिस भी शामिल थी। घने जंगल के बीच गोबिंदपुर के इस टोले में तीन घर बने हैं। जिसका फायदा अफीम तस्करों ने उठाया। बताया जा रहा है कि जिस घर से डोडा जब्त किया गया है उस घर में रहनेवाले बाहर रहते हैं। संभवतः मामले की जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...