रांची, जून 18 -- नामकुम, संवाददाता। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग निवासी शेहबूद आलम उर्फ अब्दुल मुंतालिम ने खरसीदाग ओपी में आवेदन देकर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ जान मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने की हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में शेहबूद ने बताया है कि वह साहेबगंज के राधानगर थाना के नासघर का निवासी है। वर्तमान में कोचबोंग के सुकरा मुंडा के मकान में अपने स्टॉफ गुधू मुर्मू के साथ बतौर किराएदार रहकर कुएं में रिंग डालने का ठेका लेकर काम करता है। 14 जून की शाम वह भूसुर चौक पर नाश्ता करने गया था और नौ बजे घर लौट रहा था। उसी दौरान देखा कि दो युवक रूमाल बांधे उसके मकान से निकल रहे हैं। उसके बाद उसका स्टॉफ गुधू मुर्मू कमरे से रोता हुआ उसके पास पहुंचा और बताया कि 10 मिनट पूर्व चार युवक उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर पि...