बरेली, जनवरी 25 -- नवाबगंज। नामकरण से घर लौट रहा एक युवक लापता हो गया। ग्रामीणों को उसकी साइकिल व अन्य सामान नदी के किनारे मिला। जिसपर ग्रामीणों ने उसके नदी में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने पूरे दिन उसकी नदी में तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के किशनपुर कुइयां गांव के भरतवीर श्रीवास्तव लोगों के बाल काटने का कार्य करते हैं। शनिवार को वह पड़ोस के ही गांव रूकुमपुर में सत्यपाल की बेटी के नामकरण में गए थे लेकिन रात में घर नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन की। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने उनकी साइकिल वैवाही गांव के पास अपसरा नदी के किनारे खड़ी देखी। साइकिल के पास उनका थैला पड़ा था। जिसमे बाल काटने और शेविंग के सामान के साथ ही पूरी सब्जी और मिठाई थी। जिसे देख ग्रामीणों ने उसके नदी में डूबने की आशंका जत...