रांची, सितम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। 13 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की सुनवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव की अदालत ने मंगलवार को ट्रायल फेस कर रहे चारों युवकों को दोषी करार दिया है। सजा की बिंदू पर सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है। अदालत ने 28 अगस्त को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसले की तारीख निर्धारित की थी। मामले में असलम अंसारी उर्फ मौसम अंसारी, शेल्टन मेंडिस, निकेश गुप्ता और अनूप कुजूर को अदालत ने दोषी करार दिया है। दरिंदगी की घटना 31 अगस्त 2023 को हुई थी। पीड़िता खलारी थाना क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम में लगे मेला देखकर देर शाम अपने मित्र के साथ घर लौट रही थी। तभी सुनसान जगह पर चारों लड़कों ने नाबालिग के गर्दन पर चाकू सटाकर मोबाइल छीन लिया और उसे झाड़ियों मे...