उरई, जनवरी 10 -- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज कोंच। संवाददाता नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और फिर दुष्कर्म करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक आयुष्मान जाटव छह माह पहले उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और घर ले जाकर उसके कुछ नशीला पदार्थ खिलाने के बाद दुष्कर्म किया। शुक्रवार को वीडियो भी वायरल कर दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी है। पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने जांच शुरु की और पाक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने ...