गढ़वा, दिसम्बर 20 -- स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट सह जिला जज प्रथम दिनेश कुमार की अदालत ने नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त सदर थाना के सिरोही खुर्द निवासी विकास कुमार उर्फ विकास साव को दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसपर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। घटना 14 जनवरी 2023 की है। प्राथमिकी दर्ज कराते आरोप लगाया था कि घटना के दोपहर तीन बजे अभियुक्त विकास साव उसके घर में घुसकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही धमकी दिया कि हल्ला करोगी तो मारकर फेंक देंगे। किसी को पता भी नहीं चलेगा। मामले में दूसरे दिन गांव में पंचायती भी हुआ। पंचायती में जब कोई समाधान नहीं निकला तो थाने में मामला दर्ज कराया गया था। घटना की पुष्टि के लिए पीड़िता का अदालत में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया था। अदालत ने नौ गवाहों,...