धार, अक्टूबर 29 -- मध्य प्रदेश के धार में दुष्कर्म के आरोपी अमजद के 600 स्कॉयर फीट मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों एक नाबालिग युवती ने मृत बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया था। दुष्कर्म की घटना के खुलासे के बाद से आक्रोशित हिंदू समाज अमजद के खिलाफ एक्शन करने की बात पर अड़ा था। इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते पंचायत अधिनियम की धारा के तहत आरोपी अमजद के अवैध मकान को ध्वस्त किया गया। मामला धार जिले के दिग्ठान चौकी क्षेत्र का है। बांग्ला बिलोद में बीते दिनों में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। नाबालिग ने मृत शिशु को जन्म दिया था। शिशु का जन्म होने के बाद दुष्कर्म का खुलासा हुआ था। आरोप लगा कि दुष्कर्म के बाद पीड़ित...