बदायूं, जनवरी 25 -- बदायूं, संवाददाता। नाबालिग दुष्कर्म व बहलाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पहले बालिग को बहलाकर ले गया था औऱ उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद उसकी मां की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने दोबारा एक अक्तूबर 2024 को नाबालिग को बहलाकर ले गया था और तभी से फरार था। करीब पांच दिन पहले पुलिस ने बालिग को बरामद किया, जिसके बाद अब आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के एक मोहल्ले का है। यहां की रहने वाली नाबालिग को उसके मोहल्ले का ही अन्नू पुत्र अतरपाल एक सितंबर 2024 को बहलाकर ले गया और दूसरे...