सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- गंगोह पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय मे पेश किया है। एक महिला ने मुजक्किर निवासी मोहम्मद गंज कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन के विरुद्ध घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप यह भी है कि आरोपित ने शोर शराबा होने पर पुत्री के साथ गाली गलौज कर मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने धोखाधडी के मामले में डेढ़ साल से वांछित चल रहे एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। मामले में कुछ दिन पूर्व राशिदा पत्नी स्व. मुस्तकीम निवासी ग्राम खानपुर गुज्जर थाना गंगोह ने अभियुक्त गण मुस्तफा आदि धोखाधड़ी, फर्जी ...