सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र निवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाने की मिशन शक्ति टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पीड़ित किशोरी की मां ने कोतवाली मंडी में दुष्कर्म, धमकी के साथ पोक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी ने बताया कि मूल रूप से देहात कोतवाली के बालपुर की शिफा कॉलोनी और हाल कलसिया रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले रहमान पुत्र अकबर के खिलाफ 25 सितंबर को थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला पीड़िता की मां ने दर्ज कराया था। इस मामले में मिशन शक्ति टीम में शामिल निरीक्षक मुमताज खान, महिला उप निरीक्षक प्रीति, महिला ...