मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत तोपखाना बाजार स्थित एक चाय दुकान में रविवार की अपराह्न नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शीतला मंदिर निवासी 50 वर्षीय मंटू पासवान को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया तोपखाना बाजार निवासी पीड़िता के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इस दरम्यान सोमवार को गुप्त सूचना पर आरोपी को तोपखाना बाजार के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में नाबालिग से छेड़छाड़ की बात स्वीकार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंटू पासवान को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। बता दें कि नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना के बाद रविवार की अपराह्न शीतला मंदिर के समीप काफी तनाव...