समस्तीपुर, जून 9 -- समस्तीपुर, निप्र। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 25 अप्रैल को नाबालिग किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म किये जाने के मामले में एक नामजद किशोर ने सोमवार की दोपहर महिला थाने पर सरेंडर कर दिया। जिसे अग्रतर कारवाई को लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे निरुद्ध करने की प्रक्रिया देर शाम तक जारी थी। बता दें कि उक्त मामले में आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने समर्थकों के साथ मंगलवार को एसपी कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की थी। इसको लेकर मुकेश सहनी ने रविवार की शाम अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आकर बताया था कि पीड़ित परिवार को केस वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। घटना के दो दिनों बाद तक थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था। बाद में पार्टी के प्रदेश और जिला के नेता एक्टि...