बिजनौर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र की दो सहेलियों को बहका फुसला कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को आठ माह बाद गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 31 मार्च को एक महिला ने ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि अज्ञात व्यक्ति उसकी की पुत्री व उसकी सहेली को बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस द्वारा सहेलियों दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस ने विवेचना व पीडिताओं के बयानों के आधार पर अभिषेक पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी ग्राम लुहारपुरा थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, राज पुत्र पुनी साव, विकास कुमार पुत्र नागेश्वर मेहता निवासीगण चुरचू थाना कुर्रा जनपद हजारी बाग, झारखण्ड के नाम प्रकाश में आये। पुलिस के अनुसार अभिषेक द्वारा अपने साथियों राज व विकास के साथ मिलकर पीडिताओं के साथ गलत काम करना प्रकाश में आया। पुलिस ने बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट आदि धाराओं की बृद्धि की। शुक्रवार क...