अररिया, जनवरी 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर शादी के नियत से भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर लड़की की मां ने लक्ष्मीपुर पंचायत के भोड़हा गांव के लड़का सहित 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराई है। घटना 11 जनवरी की बताई जाती है। विलंब के कारण खोजबीन करना बताया गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि 11 जनवरी को वे लोग घर पर नहीं थे। घर में अकेले मेरी बेटी थी। शाम में घर जब लौटी तो बेटी नहीं मिली। काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चली। खोजबीन के क्रम में पता चला कि नीतीश चौधरी ऊर्फ गड़कन मेरी बेटी को बहला फुसला कर व कई तरह का प्रलोभन देकर शादी के नियत से भगा कर ले भागा है। भागने के क्रम में आठ नौ भरी चांदी व सोने का जेबर तथा बेटी की शादी के लिए रखे एक लाख ...