अररिया, जून 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को नावालिग लड़का के द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने एक युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। लड़की के पिता ने बताया कि छह जून को रात में खाना खने के बाद वे लोग सौ गए थे। बेटी दूसरे कमरे में सोई हुई थी। उनकी पत्नी दो बजे रात्रि बाहर निकली तो देखा कि बेटी वाला कमरा खुला है। कमरा में जाकर देखा तो बेटी कहीं नजर नहीं आई। परिजनों को जगाकर काफी खोजबीन किया, लेकिन लड़की का पता नहीं चला। भागने के क्रम में घर में रखे नगद एक लाख 30 हजार रुपये व सोने का सिक्का भी साथ लेकर गई है। यही नहीं मेरी लड़की को भगाने में कई लोगों हाथ है। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की...