मुजफ्फरपुर, जून 6 -- कांटी। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने सचिन राम (30) को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया। सचिन राम बच्ची के घर पर रहकर मवेशी की देखभाल करता था। आरोपित शादीशुदा है। मामले को लेकर परिजन ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें सचिन राम को आरोपित किया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची को अकेला पाकर उनके घर में मवेशी की देखभाल करने वाले युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी बीच बच्ची के शोर मचाने पर घर के लोग पहुंच गए। पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। इधर, डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि नाब...