नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दिल्ली में रोहिणी के एक शापिंग मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर मारे गए छापे में 14 से 17 साल की उम्र की 6 नाबालिग लड़कियां मुक्त कराई गई हैं। कथित तौर पर सामने आया है कि इन लड़कियों से वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। इस कार्रवाई में 3 ग्राहकों और स्पा सेंटर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया जबकि 5 बालिग महिलाओं को भी मुक्त कराया गया।कई आधार कार्ड और बांग्लादेश से संबंध मुक्त कराई गई लड़कियां उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की है। अधिकारियों ने बताया कि लड़कियों ने स्पा में नौकरी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल 'वर्क इंडिया' के जरिए आवेदन किया था। जांच व पूछताछ के दौरान खुद के 18 साल से ज्यादा उम्र की होने का दावा करने वाली एक लड़की के पास कई आधार कार्ड बरामद हुए और संदेह है कि वह बांग्लादेश की है। इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है...