गिरडीह, नवम्बर 1 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। प्रेम प्रसंग के मामले मे विह्वल एक नाबालिग लड़की बेंगाबाद थाना पहुंची और प्रेमी के साथ विवाह रचाने की पुलिस पदाधिकारी से फरियाद लगाई। प्रेमी से शादी कराने की जिद पर अड़ते देख थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि बाल कल्याण समिति के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में बेंगाबाद पुलिस ने नाबालिग लड़की के कथित प्रेमी को भी कथित रुप से हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि दो माह पूर्व में एक सुनसान स्थान पर नाबालिग लड़की और युवक धराया था। इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी। पंचायत के माध्यम से आपस में मामले का समझौता कर लिया गया था और पंचों ने युवक को अर्थ दंड देकर दोबारा इसकी पुनरावृति नहीं करने क...