भागलपुर, दिसम्बर 21 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर थाना में शविवार को महिला ने चार लोगों के खिलाफ अपनी 17 वर्षीय बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी आरोपी नवगछिया क्षेत्र के हैं। महिला ने बताया कि 17 दिसंबर को बेटी कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह घर नही लौटी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर सबों की पहचान की गई। हमलोग आरोपी के घर पर गये। उनलोगों ने लड़की को भेजने का अश्वासन दिया लेकिन देर रात तक लड़की को नहीं भेजा। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...