शामली, दिसम्बर 29 -- थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा करने के साथ-साथ घर से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगा है। पीड़ित पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला खेल निवासी व्यक्ति ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह मजदूरी के लिए बाहर गए थे और घर पर उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी अकेली थी। इसी दौरान आरोपी सुहैल पुत्र उस्मान, निवासी ग्राम हबीबपुर, थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर घर में घुस आया। उसने बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। साथ ही, घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, सभी महत्वपूर्ण कागजात और 2.50 लाख रुपये नकद भी चोरी कर ले गया। पीड़ित ने बताया कि वह कई दिनों तक रिश्तेदारों और आसपास अपनी बेटी को तलाशते रहे, इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके। 27 ...