लखनऊ, नवम्बर 4 -- रहीमाबाद। नाबालिग बच्चों को अभिभावक दो पहिया वाहन न दें। एक जिम्मेदार अभिभावक की भूमिका निभाएं। बेटियां निडर होकर स्कूल जाएं। शोहदों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। रहीमाबाद के मवई कला गांव स्थित योगानंद एकेडमी स्कूल में छात्रों और अभिभावकों से वार्ता के दौरान एसीपी सुजीत कुमार दुबे ने यह विचार रखे। उन्होंने छात्रों को बताया कि अंजान लोगों से बात करने से बचें। किसी प्रकार का फोटो दिखाकर कोई ब्लैक मेल करता है तो पुलिस को बिना संकोच सूचना दें। इस मौके पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक, अनिरुद्ध कुमार मिश्रा, मनू कुमार सहित स्कूल के प्रबंधक उदय यादव, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...