बांका, दिसम्बर 18 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। जयपुर थाना क्षेत्र से गत 12 दिसंबर को घर छोड़कर फरार हुए नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस दबाव के बाद पांचवें दिन बुधवार को जयपुर थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल दोनों को पुलिस संरक्षण में रखा गया है। घटना के संबंध ने नाबालिग लड़की की मां ने गत 13 दिसंबर को जयपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही सअनि मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस की सख्ती बढ़ने पर बुधवार को दोनों नाबालिग खुद थाना पहुंचे। प्राथमिकी में लड़की की मां ने बताया है कि करीब तीन महीने पहले भी उक्त लड़का घर में घुसकर उनकी बेटी की मांग में सिंदूर डाल चुका था। उस समय लड़के के परिजनों द्वारा ल...