औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में उसकी मां के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में मां ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री गांव के ही एक युवक के साथ चली गई है और 24 दिसंबर को घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि युवक के माता-पिता ने भी इसमें सहयोग किया है और लड़की घर से कुछ नकद रुपये और जेवर लेकर गई है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और लापता नाबालिग की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...