बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- नाबालिग टेम्पो चालकों पर अभियान चलाकर होगी कार्रवाई डीआईजी ने यातायात थाना का निरीक्षण कर दिया आदेश फोटो : शेखपुरा03-शेखपुरा में सोमवार को यातायात थाना का निरीक्षण करते डीआईजी राकेश कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में टेम्पो चलाने वाले नाबालिग चालकों के लिए अब आफत आने वाली है। यातायात थाना का निरीक्षण करने शेखपुरा पहुंचे डीआईजी राकेश कुमार ने नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सोमवार को डीआईजी ने यातायात थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने संचिका संधारण, केस डिस्पोजल सहित अन्य कामों का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घने कोहरे में जरूरत पड़ने पर ही वाहन चलाये। दुर्घटना वाले संभावित जगहों को ब्लैक स्पॉट के रुप में चिन्हित किया जाता है। जिले में सबसे अधिक शेखपुरा-चेवा...