गोरखपुर, सितम्बर 14 -- भटहट। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में दर्ज कराया है। पीड़िता की मां ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी बेटी भटहट के एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। 13 सितंबर को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, तभी आरोपी युवक उसे अपने साथ ले गया। परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। किशोरी की मां ने आशंका जताई है कि युवक उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकता है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...