मधुबनी, दिसम्बर 21 -- झंझारपुर। टाउन थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का लगातार पीछा कर परेशान करने वाले युवक को आर्म्स के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। छात्र के परिजनों ने उसे दबोचा और पुलिस के सुपुर्द किया। छात्रा के पिता के आवेदन पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दे कि नगर परिषद के वार्ड 5 निवासी संतोष माली (40) ने झंझारपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि नेहरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-09 निवासी सुभाष कुमार (20) उनकी दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग पुत्री का करीब दो वर्षों से पीछा कर रहा था और शादी की नीयत से अपहरण की फिराक में था। पूर्व में भी युवक और उसके परिवार को कई बार समझाया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शनिवार को जब उनकी पुत्री कोचिंग पढ़ने गई थी, तभी आरोपी युवक फिर वहां पहुंच गय...