शामली, जनवरी 19 -- शहर कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गत 19 अक्टूबर 2025 को नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को एसपी के आदेश पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये अभियान में पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना में वांछित अभियुक्त रवीश पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम झाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...