उरई, जनवरी 14 -- कोंच। नदीगांव थाना क्षेत्र में किशोरी को 35 साल का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना नदीगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि उसके घर के समीप ही एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में बाहर से आए मजदूर काम कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल 35 वर्षीय एक मजदूर सचिन 12 जनवरी की रात उसकी 11 साल की बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटी का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल सका है। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवक सचिन के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसी के घर के पास में निर्माणाधीन भवन से किशोरी को बरामद कर लिय...