लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ थाने के मुन्नालाल पुरवा (बैरिया) गांव में एक नाबालिक किशोरी को भगा ले जाने के मामले में तनाव के हालात हैं। दोनों अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से गांव में यह स्थिति है। हालात पर नजर रखने और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है। पढुआ थाने के मुन्नालाल पुरवा गांव में रविवार को तनाव फैल गया। यहां की निवासी एक किशोरी गांव के ही एक युवक के साथ चली गई। दो समुदायों के चलते मामला गर्म हो गया। लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़की नाबालिग है और उसे जबरन भगा कर ले जाया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एहतियातन गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पढुआ के साथ साथ सिंगाही और निघासन थाने का फ़ोर्स भी मौके प...