धनबाद, जून 10 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र से नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में दीपक कुमार को तेतुलमारी थाना की पुलिस ने फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर सोमवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से न्यायिक हिरासत में लेने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सत्येन्द्र यादव ने बताया कि दस दिनों पूर्व आरोपी ने मोबाइल से युवती को बुलाकर उसे धनबाद रेलवे स्टेशन ले गया था। जहां से उसे भगाकर हरियाणा के फरीदाबाद ले गया। इधर युवती के पिता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। मोबाइल ट्रेस के दौरान उसका लोकेशन फरीदाबाद पाए जाने पर पुलिस वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर वापस तेतुलमारी लाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...