बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। चार दिन पूर्व विशेष समुदाय का युवक ने गांव की एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भाग ले गया। दो समुदायों के बीच का मामला होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिसिया कार्रवाई की शिथिलता को देखते हुए लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। गौर थानाक्षेत्र के एक गांव की पीड़ित ने बीते 16 अगस्त को पुलिस को दिए तहरीर में बताया था कि सलमान नाम का युवक उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भाग ले गया है। दो समुदाय के बीच का मामला होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है। चार दिन तक पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से लोग मंगलवार की दोपहर सुमही सौराहा सड़क पर उतर गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौर मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बाबत प्रभारी निर...