विकासनगर, अक्टूबर 2 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। कोतवाल विकासनगर क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी जावेद पुत्र बादल, निवासी कुंजा ग्रांट उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। इसमें जावेद के घरवाले हसीना पत्नी बादल, जावेद के बहन और जीजा भी शामिल है। आरोप है कि घटना से पहले आरोपी ने 29 सितंबर को फोन करके धमकी दी कि उसकी बेटी की शादी उससे नहीं कराई तो वह वह उसे भगाकर ले जाएगा। उसने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। बताया कि अब आरोपी का फोन बंद आ रहा है। उसे डर है कि आरोपी ने उनकी पुत्री के साथ कुछ अनहोनी न कर दी हो।...