गुमला, जनवरी 20 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में गुमला प्रखंड के मधुवन गांव निवासी सोनू उरांव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता की मां ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 12 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि मधुवन गांव निवासी सोनू उरांव नामक युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।पीड़िता की मां ने पुलिस से अपनी नाबालिग बेटी की शीघ्र बरामदगी और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...