लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप निघासन निवासी एक युवक पर लगाया है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि निघासन थाना क्षेत्र अदलाबाद निवासी पंकज नामक युवक उसकी 15 वर्षीय पुत्री को कल शाम छह बजे बोलेरो में बैठाकर भगा ले गया। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...