पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- मधोटांडा। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि 15 दिसंबर को उसकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई। खोजबीन करने पर महिला को उसकी नाबालिग बेटी को राकेश सरकार पुत्र रतन सरकार के जाने के बारे में पता चला। महिला ने राकेश के पास फोन कर बेटी के बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे सका। महिला की शिकायत पर पुलिस ने राकेश सरकार, रतन सरकार निवासी जोशी कालोनी थाना न्यूरिया और विजय उर्फ लाला निवासी गभिया सहराई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...