अलीगढ़, सितम्बर 6 -- मंडराक, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की को मुंह पर कपड़ा डालकर बाउंड्री बाल में खींच ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक नाबालिग लड़की के माता-पिता किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। घर में लड़की की दादी मौजूद थी। घर में बने शौचालय में शौच करने के बाद लड़की हाथ धोने के लिए घर से बाहर नल पर गई हुई थी। जब वह हाथ धो रही थी, तभी पीछे से आए एक युवक ने मुंह पर कपड़ा डालकर गलत इरादे से बाउंड्री वॉल में खींच ले गया। कुछ देर बाद नाबालिक लड़की की दादी व पड़ोसी देखने के लिए गए। तभी अचानक लड़की की आवाज बाउंड्री बाल में से चिल्लाने की आई। जैसे ही चिल्लाने की आवाज आई तो परिजन बाउंड्री वाल की तरफ दौड़ पड़े। परिजनों को आता देख युवक लड़की को छोड़कर भाग गया। जब परिजन लड़की के पास पहुंचे तो नाबालिक लड़की परिजनों...