रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक व्यक्ति पर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगा है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी उससे अलग रहती है और वह अकेले ही अपनी पुत्रियों का पालन-पोषण कर रहा है। आरोप है कि उसकी छह वर्षीय पुत्री के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना की सूचना किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...