रामपुर, सितम्बर 18 -- विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दूसरे समुदाय के युवक पर हिन्दू किशोरी का दुष्कर्म करने और उसे बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस को तहरीर सौंपी है। संगठन के सह मंत्री विजय कोली के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित होकर कोतवाली पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपी और एक युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नगर के एक मोहल्ला निवासी दूसरे समुदाय के एक युवक ने नगर के दूसरे मोहल्ले की एक नाबालिग किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। हिन्दू किशोरी को फंसाने के बाद उसका शारीरिक शोषण किया और बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। दो दिन किशोरी के गायब रहने से परिजनों में हड़कंप मच गया तथा वह उसकी तलाशी को इधर-उधर भटकने लग...