हरिद्वार, मई 27 -- ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को घर से दबोच लिया। आरोपी पिछले छह माह से फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आलम उर्फ जुबेर पुत्र शान इलाही निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने के दर्ज कर लिया था। इसके बाद से आरोपी फरार था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर जांच अधिकारी सोनल रावत ने दबिश देकर आरोपी को बहादरपुट जट में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...