रुडकी, जनवरी 23 -- बुग्गावाला। बुग्गावाला क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में बुग्गावाला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर पीड़िता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को छेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि प्रताप पुत्र ने उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान सिंह मेहर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...