मथुरा, जनवरी 22 -- कोसी थानांतर्गत एक ईंट भट्ठा के निकट नाबालिग का फंदे पर लटका शव मिलने के मामले में बुधवार को चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। गौरतलब है कि कोसी थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर अलीगढ़ का रहने वाला एक अल्पसख्यक समुदाय का परिवार मजदूरी करता है। भट्ठा मजदूर सोमवार को पत्नी के साथ अपने पैतृक घर अलीगढ़ गये थे। परिवार की करीब 14-15 वर्षिय बच्ची सोमवार की देर सांय घर से निकली। काफी देर तक जब नहीं लौटी तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी उसके पिता को फोन पर दी और उसकी खोजबीन की। देर रात नाबालिग घर आ गयी। पुलिस के अनुसार देरी से उसके आने पर रात में पिता ने फोन पर नाराजी जतायी थी। सुबह उसका शव गले में फंदा लगाये लटका मिला। पुलिस का कहना है कि सुबह वह अपने घर आयी और टीन के नी...