आदित्यपुर, सितम्बर 9 -- चांडिल। सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा क्षेत्र में सोमवार को 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने काठजोड़ के रहने वाले 24 वर्षीय खगेन मर्फी एवं 31 वर्षीय हरिपद सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों युवकों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पीड़िता के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जायेगा। बता दें कि पीड़िता किशोरी चाकुलिया के पीडीएस दुकान से राशन लेकर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। दलमा के माकुलाकोचा स्थित हिरण पार्क के पास घात लगाए दो युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...