पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवासी जनजातीय समुदाय के नाबालिग की मौत मामले में मृतक की बहन ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। पलामू की एसपी के आदेश के बाद चैनपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शनिवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। आवेदन के अनुसार जयनगरा और बुढ़ीवीर गांव से तीन नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल में काम करने लिए भेज दिया गया था। 19 जून को मोहम्मदगंज स्टेशन के समीप होटल में काम करने के लिए नाबालिगों को भेज दिया गया था। होटल में काम करने के दौरान 9 जुलाई को एक नाबालिग की मौत हो गई थी। होटल संचालक ने 9 जुलाई की ...