देवघर, जून 2 -- देवघर। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र से एक महीने पहले अपहृत की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने मुंबई से सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार आरोपी सोनाराय ठाढ़ी निवासी हेमन्त कुमार है। वहीं पुलिस ने नाबालिग का स्वास्थ्य जांच कराने के बाद पूछताछ कर कोर्ट में पेशी किया गया । इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे माता-पिता को सौंप दिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक माह पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ गांव से एक नाबालिग लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान मिले सुराग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि लड़की को बहला-फुसलाकर एक युवक मुंबई ले गया था। सूचना मिलते ही कुंडा पुलिस की एक ट...