अमरोहा, जनवरी 21 -- अमरोहा। सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को नेशनल हाईवे पर अभियान चलाकर नाबालिगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने जोया कस्बे में प्लाईओवर के नीचे, गजरौला में इंदिरा चौक पर व हसनपुर में वाहन चलाते मिले नाबालिगों से सीधे बात की। टीम को देखकर भागने का प्रयास करते नाबालिगों को रोककर उनसे पूछा गया कि घर से बाहर जाने के लिए उन्हें वाहन किसने दिया। बात करवाने को कहने पर नाबालिगों ने अपने अभिभावकों से बात करने से इनकार कर दिया। कहा कि घर बात मत करिए। पापा थोड़ी ही देर में उन्हें खुद लेने के लिए आने वाले हैं। नाबालिगों की बातें सुनकर और वाहन चलाने के बहाने सुनकर टीम में मौजूद अधिकारी-कर्मचारी भी दंग रह ग...