बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। नाबालिगों से जुड़े मामलों में कानून के विपरीत कार्रवाई और विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सख्त कदम उठाया है। उसहैत प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हलचल है। नाबालिगों द्वारा किए गए अपराधों में उनके माता-पिता को सजा देने और विवेचना के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में उसहैत थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित मामलों में कानून की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अजय पाल सिंह अपनी तैनाती के बाद से ही लगातार विवादों में रहे। नाबालिगों से जुड़े मामलों में उन्होंने ऐसे फैसले लिए, जिनमें सीधे तौर पर बच्चों के माता-पिता को...