पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- पिथौरागढ़। किशोरी को भगाने पर पुलिस ने नेपाल मूल के 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। बीते दिन जाजरदेवल थाने में एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी 13 साल की बेटी को रवि नाम का व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पूछताछ कर पण्डा बाईपास के पास से नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने नेपाल बैतडी के तोली गांव निवासी रवि को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। टीम में थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, एसआई सुप्रिया नेगी, जरनैल सिंह, मंजू धामी, इंद्र प्रकाश शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...