गोड्डा, जून 18 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने थाना क्षेत्र के शादी के नियत से नाबालिक आदिवासी युक्ति के भागने के आरोपी सामी अंसारी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया। घटना को लेकर बताया जाता है कि नाबालिग युक्ति के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराई थी। दिए आवेदन में बताया था कि 2 अप्रैल बेटी अपने घर से कहीं गई हुई थी। इसके बाद वह घर नहीं आई। काफी खोजबीन करने व अपने सगे संबंधी से भी कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद, गांव की एक ग्रामीण ने बताया कि उसकी बेटी दुमका जिले के गोपीकांदर निवासी अजीत अंसारी उसकी बेटी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से ले गया है। जिसके बाद पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच की तो आरोपी का पहचान बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जामुझरना निवासी मुश्ताक अंसारी के 20 वर्षीय ...